विधायक ने तीन करोड़ 5 लाख की राशि से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निश्चित योजना का शिलान्यास किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर


अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निश्चित योजना अंर्तगत फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने प्रखण्ड के दो पंचायतों में लगभग तीन करोड़ 5 लाख रुपये की प्राकलन राशि से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया।

उन्होंने प्रखंड के रामपुर दक्षिण मुशहरी टोला से अंसारी टोला दो किलोमीटर के सड़क का शिलान्यास किया जिसकी लागत एक करोड़ 54 लाख है। वही उन्होंने दूसरा शिलान्यास प्रखण्ड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कटहरा में लगभग एक करोड़ 51 लाख की लागत से सुनील ठाकुर से महादलित टोला 2.5 किलो मीटर तक सड़क का बननी है।

जिसमें मुख्य अतिथि अररिया सांसद प्रदीप सिंह अंकित है।
मौके पर संवेदक जनार्दन यादव व प्रदीप यादव के अलावे अरुण सिंह, सुरेश झा, संजय सम्राट, जितेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, शिवनाथ झा, गोपाल ठाकुर, रजत सिंह, मनोज झा, रिंकू यादव, मुखिया परमानंद यादव, डॉ. एस के लाहा आदि मौजूद थे।

विधायक ने तीन करोड़ 5 लाख की राशि से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निश्चित योजना का शिलान्यास किया