पुलिस ने देशी शराब सहित नकदी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी

भारी मात्रा में देशी शराब के साथ बहादुरगंज पुलिस ने हजारों रुपये नगदी को भी किया जब्त।


रविवार के दिन बहादुरगंज पुलिस ने नटवापाडा पंचायत के आदिवासी टोला भोपला,एलआरपी चौक सताल रोड स्थित आदिवासी टोला,एवम समेश्वर आदिवासी टोला में छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 25लीटर देशी चुुुल्लू शराब के साथ ही 23हजार रुपये नगदी भी बरामद किया है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई आदिवासी टोला में बहादुरगंज पुलिस की टीम के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें की लगभग 25लीटर देशी शराब के साथ ही 23हजार रुपये भी एलआरपी चौक सताल रोड स्थित आदिवासी टोला के एक घर से बरामद की गई है ।

छापामारी अभियान के दौरान ही हजारों लीटर महुवा जावा गुर को भी विनिष्ट किया गया है।वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी बहादुरगंज पुलिस के माध्यम से कई बार छापामारी अभियान चलाया गया है एवम लोगों को भी शराब से होने वाले दुष्प्रभावों के संदर्भ में अवगत करवाया गया है ताकि लोग शराब के सेवन से खुद को बचा सके एवम एक नए जीवन की शुरुआत कर सके।

पुलिस ने देशी शराब सहित नकदी किया जप्त