देश /डेस्क
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन नाराज़ है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ताज़ा बयान को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इस महामारी संकट के समय जो डॉक्टर अपनी जान को खतरे में डालकर पिछले 2 महीनों से बिना थके दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है उससे वो अपमानित महसूस कर रहे हैं ।
साथ ही कहा किजिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के मरीज़ों को भर्ती करने और उनका टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं और अस्पतालों को धमका रहे हैं उसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है।
सर गंगा राम अस्पताल पर FIR बहुत निंदनीय है ।मालूम हो कि शनिवार को आईपीसी की धारा 188 के तहत सर गंगा राम अस्पताल के ऊपर दिल्ली सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाया था । डॉ बी वी वाधवा अध्यक्ष दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बयान दिया है ।