1000 मतदाताओं पर होगा एक मतदान केंद्र
पटना /डेस्क
बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है ।मालूम हो कि चुनाव आयोग ने बिहार में तय समय पर चुनाव करवाने का संकेत दे दिया है । शनिवार को राज्य चुनाव आयोग के द्वारा राज्य के जिला अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक महामारी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्र में बढ़ोतरी की जाएगी और एक मतदान केंद्र पर 1000 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे वहीं मतदाता सूची में नाम शामिल करने की कार्रवाई शुरू होगी ।
जानकारी के मुताबिक 20 लाख से अधिक नागरिक राज्य में अन्य राज्यो से पहुंचे है जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो उसके लिए करवाई की जाएगी ।मालूम हो कि राज्य में जनवरी महीने में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुरू हुआ था जिसकी बाद चुनावी तैयारी शुरू किया जाना था लेकिन covid 19 बीमारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया था ।





























