सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक की हुई गिरफ्तारी ।

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

डीएम एवं एसपी  ने लोगो को करवाया शांत ।  


शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पिछला हाट के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद कुछ लोग आक्रोशित हो गए और युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया ।आरोपी युवक विमल बसाक को उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और कुछ लोगो के द्वारा युवक के घर में तोड़ फोड़ भी किया गया ।मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना अध्यक्ष,एसडीओ ,एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और लोगो को शांत करवाया गया ।कुछ देर बाद मौके पर एसपी श्री कुमार आशीष और डीएम डॉ आदित्य प्रकाश पहुंचे और लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की ।ताज़ा जानकारी के अनुसार युवक की गिरफ्तारी के बाद अभी शांति बहाल हो चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई