देश/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की जेल में कैदियों के बीच फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है ।फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया है ।जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में तीन कुख्यात अपराधियों की मौत हो गई है ।
पुलिस अधीक्षक ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि”जेल में कैदियों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें मुकीम काला समेत 3 कैदी मारे गए।उन्होंने बताया कि मुकीम काला ने NIA अफसर तंजील अहमद की दिन दहाड़े हत्या की थी और मुकीम काला पश्चिमी यूपी का गैंगस्टर था।बताया जाता है कि अंशुल दीक्षित नाम के अपराधी द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें मुकीम और मेराजुद्दीन की मौत हो गई वहीं पुलिस करवाई में अंशुल दीक्षित की भी मौत हो गई है ।
बताया जाता है कि मेराज मुख्तार अंसारी का करीबी था और उसकी हत्या से अब मुख्तार का परिवार भी सहमा हुआ है ।मेराज अहमद पर फर्जी तरीके से पिस्टल का लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के आरोप में पांच सितंबर 2020 को वाराणसी के जैतपुरा थाना प्रभारी के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ था। तीन अक्टूबर 2020 को आरोपित मेराज ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया चौकी में जाकर समर्पण कर दिया था। जिसके बाद से जिला कारागार में बंद था। मेराज अहमद को जिला कारागार वाराणसी से कुछ दिन पहले चित्रकूट भेजा गया था।वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला अंशु दीक्षित भी कभी मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। लखनऊ विवि में पढ़ाई के दौरान वह अपराधियों के संपर्क में आया और कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद जेल में बंद था ।घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच की जा रही है कि आखुर क्यों इस गोलीबारी को और किसके इशारे पर अंजाम दिया गया है ।





























