पटना /संवादाता
कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे बिहार के बेरोजगारों को पांच हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने की है। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर यह मांग की है।
श्री मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि उनका अनुरोध है कि बिहार सरकार, प्रदेश के बेरोजगारों को पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में इसकी घोषणा की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में हम ने वादा किया था कि उसकी सरकार बनी तो बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा।



























