देश /डेस्क
कोरोना संकट के बीच आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ईद की मुबारकबाद दी जा रही है। महामारी की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी लोगो ने ईद की नमाज घरों में ही पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी है। हालाकि कई राज्यो में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुछ लोगो ने मस्जिदों में भी नमाज़ पढ़ी है ।
ईद-उल-फितर के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।अपने संदेश में राष्ट्रपति ने लिखा, सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हम एकसाथ मिलकर वैश्विक महामारी को दूर कर सकते हैं और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!”
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है. आप सभी को ईद मुबारक!’वहीं अन्य नेताओं ने भी ईद की बधाई दी और अच्छी सेहत की कामना की है ।



























