किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने महेशबथना स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा महेशबथना स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया।डीएम ने कोविड केयर सेंटर में इलाजरत संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल पूछा एवं वहां दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन व डीपीएम स्वास्थ्य को यथा आवश्यक निर्देश दिया।

कोविड-19 संक्रमण के दूसरे लहर के तेजी से बढ़ने पर जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने लोगो से संक्रमण से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन की अपील की।उन्होंने कहा कि सतर्क रहें और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।मालूम हो कि जिले में अभी 27 सक्रिय मरीज मौजूद है जिनका इलाज चल रहा है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई