पटना/ संवादाता
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराया। आपको बता दें कि हवा हवाई ट्रांसपोर्ट बस बिहारशरीफ की तरफ से पटना आ रही थी । बस में करीब 40- 50 लोग सवार थे, तभी अचानक बस डिवाइडर से जा टकराई।
जिसके बाद बस पलट गई घटना के बाद मौके पर पहुंचे दीदारगंज थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया।जहां करीब 10 लोग इलाजरत है।
बताया यह भी जा रहा है कि 1-2 पैसेंजर बुरी तरह से घायल है।घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित फोरलेन का है, घटना के बाद फोर लेन करीब 30 मिनट के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते हैं गांव के लोग पहुंचकर घायल की मदद करने लगे जिसके बाद मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने बस सीधा कर जाम को खुलवाया।बस पर सवार पैसेंजर बताते हैं, कि बस की रफ्तार कोई खास नहीं थी लेकिन तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई जिसके बाद यह घटना हुई। फिलहाल बस को क्रेन के माध्यम से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है और ट्रैफिक सामान्य हो गया है।