बिहार :सुपौल में एक साथ तीन शव मिलने से दहशत में ग्रामीण ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /संवादाता

बिहार के सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली टोला के पास शुक्रवार की सुबह तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के मुताबिक सुपौल- पिपरा एनएच 327 ई से निर्मली जाने वाली सड़क में एक पुल के नीचे एक शव पड़ा था। वहां से करीब 100 मीटर दूर दो अन्य शव फेंके हुए थे।

सभी मृतकों की उम्र 45 से 50 साल के बीच आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों की वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं दूसरी जगह तीनों की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया।

बिहार :सुपौल में एक साथ तीन शव मिलने से दहशत में ग्रामीण ,जांच में जुटी पुलिस