बिहार :महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

पश्चिमी चंपारण / संवाददाता

पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाने में कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले मे फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया है. जिसको लेकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है. मृत महिला सिपाही गया जिला के चंदरौती थानाक्षेत्र के चौराही गांव निवासी अमित कुमार की पुत्री मधु कुमारी (21) बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंच कर स्थिति की जानकारी लिया है ।जानकारी के अनुसार, मृत महिला सिपाही 12 दिन पूर्व लौरिया थाना से बलथर थाने में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर आई थी. शुक्रवार की सुबह सब कुछ ठीक ठाक रहा. दिन में साढ़े तीन बजे के करीब थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को सूचना मिली कि महिला सिपाही का रूम अंदर से बंद है. आवाज देने पर कुछ जवाब नहीं मिल रहा है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला सिपाही गले मे दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

घटना के बाद थाना पर अफरातफरी का माहौल बन गया. साथ मे रह रही महिला सिपाहियों ने बताया कि मृतक की शादी मई महीने में होनी थी. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लगता है. एसएफएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और तमाम बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई