नक्सलबाड़ी :आर्थिक समस्या से जूझ रहे परिवार की समाजसेवी ने की मदद

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आर्थिक समस्या से जूझ रहे दो जरूरतमंद परिवारों की बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने सहयोग किया .समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि किसटीपुर व मुनी टी स्टेट में दो जरूरतमंद परिवार की हालत दयनीय स्थिति हो गई है .






सूचना मिलने पर उक्त परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु उनके घर पहुंच कर सहयोग राशी की मदद व दवाई देकर छोटी सी मदद किया और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया . इस दिन आकाश लामा के अलावा भाजपा घोषपुकुर मंडल के उपाध्यक्ष अनत राय, महासचिव रुवेन बेक समेत अन्य उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई