देश :कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर फिर बोला हमला,कहा भेड़ के खाल में देखिए भेड़िए को

SHARE:

देश/डेस्क

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू होने के दिन से ही अभिनेत्री कंगना रनौत मुखर रूप से आंदोलन का विरोध कर रही है ,और इसे खालिस्तानियों द्वारा प्रायोजित आंदोलन बता रही है ।जिसकी वजह से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे कई अभिनेताओं ने उनके ऊपर पूर्व में तीखी टिप्पणी भी कि जिनमे पंजाबी गायक सह अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी शामिल है ।बता दे कि दिलजीत ने बीते दिनों कंगना पर कई भद्दे कॉमेंट भी किए थे ।






अब कंगना ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के ऊपर जोरदार हमला करते हुए सवाल पूछा है कि चल बता कि तू खालिस्तानी नहीं है ।कंगना ने इसके साथ ही कहा कि मुझे पता है कि तू कभी नहीं बोलेगा ।

यही नहीं कंगना ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देखिए भेड़ के खाल में छुपे भेड़िए को ।कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में अब विदेशी कलाकार भी टिप्पणी करने लगे है ।






रिहाना ,मिया खलीफा जैसी स्टार अब अपने देश की समस्याओं को भुल कर भारत के अंदरूनी मामलो पर दिलचस्पी लेने लगे है ।जिसके बाद बॉलीवुड कलाकारों ने इन विदेशी कलाकारों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा है कि भारत के अंदरूनी मामलो मे दखल ना दे ।

जानकारों की माने तो विदेशी कलाकारों को कुछ भारतीय राजनैतिक दलों द्वारा फंडिंग करके यह ट्वीट करवाई जा रही है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई