किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के समान के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज / दिघलबैंक /शिव नारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा लगातार तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।एसएसबी जवानों की चौकसी के कारण तस्करो में खौफ देखा जा रहा है ।मालूम हो कि एसएसबी द्वारा ना सिर्फ मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाया गया है ,बल्कि खाद्य पदार्थो की तस्करी करने वालो के साथ साथ मवेशी तस्करो के खिलाफ भी लगातार करवाई की जा रही है ।ताज़ा मामला एसएसबी 12 वीं बटालियन ए कंपनी का है ।मालूम हो कि एसएसबी मोहामारी बीओपी के जवानों ने तस्करी के सामनो की जप्ती की है ।






मामले की जानकारी देते हुये इंस्पेक्टर हिरेंद्र सिंह ने बताया कि बॉडर पीलर संख्या 131 के 300 मीटर भारतीय क्षेत्र के समीप चेनशॉव मसीन 12 पीस मोटरसाइकिल हीरो हौंडा पेशन प्रो बिना नंबर के साथ एक तस्कर अब्दुल रहमान पिता मोहम्मद हसन अली साकिन दिघलबैंक थाना दिघलबैंक किशनगंज को गिरफ्तार कर कस्टम के हवाले किया गया।

वही इस कार्यवाही में शामिल एसआई राजेश सिंह, हेड कॉस्टेबल धर्मेन्द्र यादव कॉस्टेबल राहुल कुमार,हरदीप सिंह,अमित,झुना यादव,उमेश कुमार गुप्ता,राजा,जयहिंद यादव,के साथ अन्य जवान साथ थे।






सबसे ज्यादा पड़ गई