देश :विदेशी पॉप स्टार रिहाना को किसान आंदोलन पर सवाल पूछना पड़ा भारी, कंगना रनौत और अनुपम खेर ने दिया मुंहतोड़ जवाब , पढिए क्या कहा …

SHARE:

देश /डेस्क

विदेशियों के खिलाफ बॉलीवुड हुआ एकजुट ,अक्षय कुमार ,सुनील सेठी,अजय देवगन ने भी रिहाना को कहा भारत के अंदरूनी मामले में दखल ना दे

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर अब विदेशी भी दिलचस्पी दिखाने लगे है ।पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर को ट्विटर पर शेयर किया और उसके बाद वो सुर्खियों में आ चुकी है ।

रिहाना ने खबर को साझा करते हुए लिखा कि ‘ हम इसपर क्यों नहीं बात करते है ‘जिसके बाद रिहाना को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने करारा जबाव दिया है ।कंगना ने रिहाना को जबाव देते हुए कहा कि कोई भी इस लिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं आतंकवादी है और ये देश तोड़ने कि साजिश कर रहे है ।यही नहीं कंगना ने रिहाना को चुप होकर बैठने की सलाह दी ।

किसान आंदोलन में विदेशियों के दिलचस्पी लिए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है… 
रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड तू , 
तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू.. 🙂


किसान आंदोलन की आड़ में चल रहे विदेशी साजिश पर विदेश मंत्रालय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा कि भारत के अंदरूनी मामलो में किसी को भी बोलने का अधिकार नहीं है ।उन्होंने कहा संसद से कानून पास किया गया है । जबकि कांग्रेस ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया है ।बताया जाता है कि रिहाना खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह को फॉलो करती है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई