किशनगंज :राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भाजपा ने स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन मनाया

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर मंडल भाजपा एवम युवा मोर्चा भाजपा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई ।जिसमें स्वामी विवेकानंद के विचार संगठन युवाओं एवं भारत के परिप्रेक्ष में कितने प्रासंगिक है, इस पर चर्चा हुई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रतिराम स्वर्णकार ने कहा स्वामी जी के विचार युवाओं के लिए जितने प्रासंगिक है उतना ही संगठन हित में भी अनुकरणीय है।

युवा भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने कहा स्वामी जी ने भारत के सांस्कृतिक विविधता को विश्व मंच पर स्थापित करने का कार्य किया जो आज भी युवाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। जिला के महामंत्री राजेश गुप्ता एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान राष्ट्रीय परिप्रेक्ष में स्वामी जी के विचारों को प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पवन सेन, गौतम पोद्दार, जय किशन प्रसाद, शिवनारायण यादव, उमा चरण सिंह, पवन सिंह, मनोज तिवारी, शंकर गुप्ता, गगनदीप सिंह, अशोक गुप्ता, राहुल एवं समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह जानकारी नगर भाजपा के मीडिया प्रभारी कौशल आनंद ने दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई