बंगाल:स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राम कृष्ण आश्रम द्वारा रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

74 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित

मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी के 158 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .आयोजित इस रक्तदान शिविर में आश्रम के सदस्यों समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया . मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए मंगलवार को आश्रम परिसर में श्री राम कृष्ण आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद जी 158 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .

रक्तदान कर रहे लोगों का मानना है कि आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है. रक्तदान कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा. इसलिए रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता. इसके मद्देनजर आयोजित इस रक्तदान शिविर में आश्रम के सदस्यों सहित विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया . इस संबंध में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि रक्तदान शिविर मेें कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया .

इसके साथ ही रक्तदान कर रहे सबों को प्रमाण पत्र , ब्लेजर्स , पैंट वस्त्र आदि प्रदान किया गया . इस दिन रक्तदान शिविर में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद व अमिताभ राय, सचिव रंजन पांडे, सह सचिव भास्कर राय,कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार आदि उपस्थित थे .

सबसे ज्यादा पड़ गई