किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत मटियारी हाट के दुकानदारों को अंचल कार्यालय टेढ़ागाछ के तरफ से दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने का मिला नोटिस,दुकानदारों में नोटिस से मचा हड़कंप, सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने चलाया मुहिम ,दुकानदारों पर भी मुहिम का असर भी पड़ने लगा है।दुकानदार सड़क से दुकान तोड़कर हटाने लगें हैं।
आधा से अधिक दुकानदार सड़क से दुकान तोड़ कर हटा लिए हैं। सीओ टेढ़ागाछ के तरफ से दुकानदारों को विगत दो माह से सड़क से अतिक्रमण को हटाने का आग्रह बार-बार किया जा रहा था।इसको लेकर अतिक्रमण क्षेत्र का पैमाइश अमीन की ओर से चिन्हित भी कर दिया गया था । पर दुकानदारों पर अंचलाधिकारी के आग्रह का असर नहीं पड़ रहा था।
दुकानदारों के इस प्रकार के आचरण से तंग आकार अंचलाधिकारी को नोटिस निकालना पड़ा है।व खाली नहीं करने की स्थिति में कठोर कार्यवाही की बात नोटिस में कही गई है। मटियारी हाट प्रखंड मुख्यालय टेढ़़ागाछ से जिला मुख्यालय किशनगंज जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित है ।अतिक्रमण के वजह से संकरी सड़क होने के कारण बराबर आने- जाने वाले राहगीरों को दिक्कत व जाम का सामना करना पड़ता था ।बस सेवा ठप हो गई थी।
अस्पताल, कोर्ट कचहरी, पढ़ाई, व जरूरी समान की खरीदारी हेतु किशनगंज, बहादुरगंज आने-जाने के लिए यही एक मात्र सड़क है ।इस सड़क पर कनकई नदी में पुल का निर्माण किया गया है ।लौचा पुल बन जाने से टेढ़ागाछ वासीयों को नाव से मुक्ति मिल गई है। फिलहाल मटियारी हाट में लोग जाम से परेशान रहते थे। पर अब अतिक्रमण हटने से राहगीरों में खुशी है।लोग अंचलाधिकारी की इस मुहिम की खुब सराहना कर रहे हैं।प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ से जिला मुख्यालय किशनगंज जाने-आने के लिए पुनः बस सेवा सुरु होने का फिर से इंतजार कर रहे हैं।जो सड़क अतिक्रमण के वजह से ठप पड़ा था।