बिहार :कैबिनेट का बड़ा फैसला 103 नए नगर पंचायत बनाए गए ,कई नगर परिषद अपग्रेड,194 पंचायतों का बदलेगा भूगोल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में शनिवार को हुए कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है और 103 नए नगर पंचायत, 8 नए नगर परिषद और 32 नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड किया गया है।मालूम हो कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक अब शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।मालूम हो कि राज्य की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के विधानसभा क्षेत्र बेतिया समेत सासाराम, मोतिहारी, मधुबनी और समस्तीपुर को नगर परिषद से नगर निगम में अपग्रेड किया गया है।


वहीं बिहार में नये नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम के गठन की कवायद से पंचायत चुनाव का गणित प्रभावित हो रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग की करवाई से सूबे की 194 पंचायतों का भूगोल बदल रहा है और उसी के अनुरूप अगले साल होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची में भी परिवर्तन होगा। 


पंचायती राज विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने इसको लेकर जिलों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि नगर विकास एवं आवास विभाग से जो प्रारंभिक सूचनाएं आयीं हैं, उनके मुताबिक राज्य की 194 पंचायतों के क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है। राज्य की कुछ पंचायत पूरी तरह से नगर पचायत, नगर परिषद व नगर निगम का हिस्सा बनने जा रहीं हैं, उन जगहों पर तो कोई समस्या नहीं आएगी। लेकिन जो पंचायत आंशिक रूप से नगर निकाय में शामिल हो रहे हैं, पंचायत चुनाव के लिए बन रही वहां की मतदाता सूची में सुधार करना होगा।

नए भौगोलिक क्षेत्रफल व जनसंख्या के हिसाब ने नए सिरे से वार्ड बचेंगे और इसका असर पर पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या पर भी पड़ेगा। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते कैबिनेट के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार और नगर विकास विभाग के सचिव श्री आनंद किशोर ने कहा कि नगरपालिका संशोधन अधिनियम 2020 के तहत यह मंजूरी दी गई है ।उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात को देखते हुए यह आवश्यक था साथ ही कहा कि सभी जिलों से प्रस्ताव मंगवाया गया था उन प्रस्तावों कि समीक्षा के बाद यह स्वीकृत प्रदान की गई है ।

बिहार :कैबिनेट का बड़ा फैसला 103 नए नगर पंचायत बनाए गए ,कई नगर परिषद अपग्रेड,194 पंचायतों का बदलेगा भूगोल