देश/डेस्क
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया ।बता दे कि आयुष्मान योजना लागू होने से करीब 1 करोड़ लोगो को इसका लाभ मिलेगा ।योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त करवाया जा सकेगा ।
योजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गांव गांव तक भारत सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही है ।उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन की सहभागिता से जम्मू कश्मीर में विकास होगा ।पीएम ने डीडीसी चुनाव में कश्मीर वासियों कि सहभागिता की भी सराहना की और कहा कि जिस तरह से चुनाव हुए वो लोकतंत्र को मजबूत करेगा ।पीएम ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा एवं पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों को भी बधाई दी ।
पीएम ने विपक्ष पर जम कर प्रहार किया और कहा कि दिल्ली में बैठे कुछ लोग मुझे हर दिन लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते है और कोसते रहते है ।उन्होने कहा लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाले लोग पुंदूचेरी में सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद भी चुनाव नहीं करवा रहे है ।जबकि वहां उनकी सरकार है ।पीएम ने कहा कि कितने साल हो गए लेकिन पंदूचेरी में पंचायत चुनाव नहीं करवाएं जा रहे है ।उन्होंने कहा विपक्ष लोकतंत्र के प्रति गंभीर नहीं है ।
पीएम ने कहा आज जम्मू कश्मीर के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा यह एक बहुत बड़ा कदम है और जम्मू-कश्मीर को अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख, मुझे भी बहुत खुशी हो रही है ।
उन्होंने कहा सीमा पर होने वाली शैलिंग हमेशा से चिंता का विषय रही है, इसके समाधान के लिए बाॅर्डर पर बंकर बनाने का काम तेज़ गति से किया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर बड़ी तादाद में ना सिर्फ बंकर बनाए गए हैं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना और सुरक्षा बलों को भी खुली छूट दी गई है ।
पीएम ने कहा हमारे देश में जिन लोगों ने दशकों तक शासन किया उनकी एक बहुत बड़ी भूल ये रही कि उन्होंने देश के सीमावर्ती इलाकों के विकास को पूरी तरह नजरअंदाज किया। उनकी सरकारों की इस मानसिकता ने जम्मू-कश्मीर और नाॅर्थ ईस्ट को पिछड़ेपन में रहने के लिए मजबूर कर दिया ।
पीएम ने कहा कि हम ने जम्मू कश्मीर की सत्ता इसलिए छोड़ी थी कि जम्मू कश्मीर में पंचायत स्तर पर विकास हो और वो कार्य आज हम कर रहे है ।पीएम ने कहा डीडीसी चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है इसके लिए सभी को बधाई देता हूं