जमुई/संवादाता
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र चुरहैत पंचायत के कुहिला गाँव में हुए केवल यादव के सात वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या उसके ही चाचा तूफानी यादव के द्वारा तलवार से कर दी गई थी । जिसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए ना सिर्फ हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है, बल्कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
सौरव कुमार उम्र 7 वर्ष तीन बहनों में अकेला भाई था । जिसकी हत्या उसके चाचा ने ही कर दी ।
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित करवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव और करू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि टीम के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है और टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा ।बच्चे की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है।