देश /डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 41,100 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 88,14,579 पहुंच चुकी है ।वहीं 447 लोगो की मौत इस दौरान हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,29,635 हो चुकी है ।
वर्तमान में सक्रिय मामले 4,79,216 है। बीते 24 घंटो में 42,156 लोग डिस्चार्ज किए गए है ।मालूम हो कि बीमारी से अभी तक 82,05,728 लोग ठीक हो चुके हैं ।
शनिवार (14 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,48,36,819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,05,589 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Post Views: 165