किशनगंज /संवादाता
सोमवार को मतदाताओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा नेहरू युवा केंद्र,किशनगंज के माध्यम से कोचाधामन प्रखंड में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन उनके स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया ।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को मताधिकार प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।साथ ही,ग्रामीणों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया ।
तत्पश्चात मतदाता जागरूकता के तहत सभा का आयोजन किया गया। मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहन कर बूथ पर जाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों से बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने का अनुरोध किया गया,जिस बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है उसको अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया।
तत्समय, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित covid 19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए विभिन्न सुविधाओं,लोकतंत्र के महापर्व के मतदान के महत्व की चर्चा की गई। बताया कि किसी को भी वोट दें ,लेकिन स्वतंत्र रूप से निर्भीक होकर वोट अवश्य करे। लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण होता है।
लोकतंत्र को सशक्त बनाने में शत प्रतिशत मत प्रयोग अति महत्वपूर्ण होता है।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्र युवा स्वयंसेवक सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान में निर्वाचक के ज़िम्मेदारी पूर्वक मताधिकार प्रयोग हेतु लगातार अभियान चला रहे है।





























