अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

SHARE:

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया।काली पूजा मेला ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अनुमंडल प्रशासन की ओर से मृत्योपरान्त नेत्रदान को प्रोत्साहित करते हुए मृत परिजन के नेत्रदान करने की सहमति देने वाले अनिल अग्रवाल,हरि धनावत,पंकज रणजीत ,विपुल विश्वास और नरेंद्र भंसाली को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मौके पर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अमित कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल,संरक्षक बछराज राखेचा,पूनम पांडिया,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,पवन मिश्रा,राजकुमार लड्ढा,विनोद तिवारी समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।


मौके पर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि मृत्यु के बाद शरीर नश्वर हो जाता है और मृत्योपरांत जब परिवार के सदस्य भारी ग़म में डूबे होते हैं तो ऐसे समय में निर्णय लेकर नेत्रदान की पहल सामाजिक जागृति का द्योतक है।यह समाज के लिए सकारात्मक संदेश है।उन्होंने रक्तदान के साथ नेत्रदान और अंगदान के लिए भी सकारात्मक पहल की लोगों से अपील की।


सहमति के बाद सफलतापूर्वक हुए नेत्रदान करने वाले परिवार के सदस्यों को अनुमंडल प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने पर जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल,संरक्षक बछराज राखेचा,विनोद सरावगी,कमलेश कुमार अग्रवाल,शिवनारायण दास भानू,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,पूनम पांडिया,विनोद तिवारी,विपुल छाजेड़,सीताराम भगत,पवन मिश्रा,राजकुमार लड्ढा,राहुल कुमार ठाकुर आदि ने अनुमंडल प्रशासन के प्रति आभार जताया और सम्मानित नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को बधाई दी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई