कटिहार/प्रतिनिधि
कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेला बस्ती चांदनी चौक पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने चार पियक्कड़ों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं सघन गश्ती अभियान के तहत की गई।
कुरसेला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस टीम जब कुरसेला बस्ती चांदनी चौक पहुंची तो वहां कुछ लोग सड़क किनारे नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वे इधर-उधर भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चारों को मौके से पकड़ लिया।
पुलिस ने चारों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती लगातार जारी रहेंगी।

























