किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही विकास योजनाएं धरातल पर उतरे और अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो इसे लेकर पत्रकारों से सुझाव भी उनके द्वारा मांगा गया ।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि जिले में अभी धान अधिप्राप्ति चल रही है और लगभग 30 हजार मिट्रिक टन धन की खरीददारी हो चुकी है जो कि अन्य जिलों से अधिक है ।श्री विशाल राज ने कहा कि सात निश्चय योजना को लेकर कुछ सुझाव प्राप्त हुए है और उसे कैसे लागू करना है इसकी तैयारी चल रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे ।
डीएम ने जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम को लेकर बड़ा बयान दिया है ।उन्होंने कहा कि बीते दिनों 8 नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी को सील किया गया था ।उन्होंने कहा कि जिले में संचालित नर्सिंग होम अपनी कमियों को दूर कर ले अन्यथा कारवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल कचड़ा का निपटान यदि सही तरीके से नहीं किया जाता तो उसपर कठोर कारवाई की जाएगी।



























