फारबिसगंज मे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

फारबिसगंज नोवेल एकेडमी भागकोहलिया द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई

जिसका नेतृत्व स्कूल के निदेशक नरेंद्र कुमार झा ने ख़ुद किया और अपना विचार रखते हुए कहां की बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जो नहीं होना चाहिए इससे बच्चों का विकास में रुकावट आता है तथा मानसिक और शारीरिक तनाव भी महसूस करते है।

इस जागरूकता अभियान के अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ज्योति सिंह के द्वारा किया गया जिसका आयोजन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा किया गया/ इस अभियान के तहत बच्चों के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत पर बहुत सारे सामाजिक संदेश एवं नारों के साथ ‘ जैसे -घर-घर शिक्षा दिप जलाए, बाल विवाह बंद कराऐ एवं हर कोई अगर चाहेगा,बाल विवाह बंद हो जाएगा जैसे नारे के साथ गूंज उठा।

जागरूकता रैली के बाद सभी बच्चों को बाल विवाह न करने एवं न होने देने और इस कुरिति को भारत से दूर करने का भी शपथ लिया।जागरूकता अभियान में बच्चों में रितिका, प्रीति ,पीयूष ,काव्या, कावेरी ,शिवानी ,गुनगुन ,चांदनी, रूपाली ,सोनू, रोहन ,हर्षवर्धन ,अंकुश, वैभव, सत्यम ,कृष्णा, अनिकेत के साथ शिक्षिका दीपशिखा, शविटी, रूपा , शगुफ्ता ,प्रियंका, प्रिया व सुप्रिया के साथ शिक्षक अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार,अतुल सिंह, एस के झा, एल के झा सुशांत सुमन एवं जी सी नायक के साथ सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई