किशनगंज /प्रतिनिधि
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राज्य के गृह मंत्री का पदभार संभालते ही अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पर योगी सरकार के तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर कारवाई शुरू कर दिया गया है।सीमावर्ती किशनगंज जिले में नशे के सौदागरों के अड्डे पर लगातार दूसरे दिन पुलिस द्वारा बुलडोजर से कारवाई करते हुए नशे के अड्डों को ध्वस्त किया गया।
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व मेंटाऊन थाना क्षेत्र के खगड़ा मेला ग्राउंड में अवैध नशे के अड्डों को ध्वस्त करने का काम पुलिस के द्वारा किया गया।गौरतलब हो कि मंगलवार को शहर के बस स्टैंड के पीछे भी कई ठिकानों को पुलिस द्वारा ध्वस्त किया गया था।बताते चले कि जिले में स्मैक के अवैध कारोबारी बड़े पैमाने पर सक्रिय है ।
स्मैक के लत की वजह से नौनिहालों का जीवन बर्बाद हो रहा है ।जिसे देखते हुई पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर कारवाई शुरू की गई है ।जिसकी सराहना बुद्धिजीवी वर्ग कर रहे है।थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि खगड़ा मेला ग्राउंड में स्मैक की बिक्री की जाती है ।
जिसके बाद नगर परिषद के सहयोग से यह कारवाई की गई है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कारवाई जारी रहेगी।इस मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज,कमलेश कुमार के साथ साथ टाउन थाना के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे ।




























