कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद समेत मुर्शीद आलम,नवेद आलम, शमशाद आलम, अकमल एजदानी, रिजवान आलम, नूर इस्लाम, अतहर इकबाल, फिरोज आलम,मु शाहफैज,मु राकी, श्याम प्रवेज,कमरोद्दीन, रेहान मोहसिन,राहील आलम सहित सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व कमेटी के अन्य सदस्य शामिल हैं।
गौरतलब हो कि आज ही तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक व राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में सभा को संबोधित किया था और इसके ठीक बाद कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।
इस संदर्भ में प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्रखंड कमेटी का सामूहिक इस्तीफा राजद जिलाध्यक्ष को भेज दिया गया है।




























