किशनगंज/प्रतिनिधि
शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों पर भी युद्ध स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही जा।
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने छठ घाटों में व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही छठ घाटों में साफ सफाई की व्यवस्था को भी देखा। एसडीएम ने देवघाट खगड़ा सहित कई छठ घाटों का मुआयना कर साफ सफाई और घाटों पर की जाने वाली व्यवस्था को देखा।
उनके साथसदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। छठ घाटों की सफाई और घाटों में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था सहित सुरक्षा कारणों से कई बातों को लेकर जायजा लिया गया। एसडीएम ने कहा कि लगातार विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छठ पूजा का त्यौहार उत्साह के साथ मनाए।घाट में एहतियात बरतें। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पड़ताल की गई। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी छठ घाटों का जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर घाट में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।





























