किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा।उन्हें पड़ोस के लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी थी।पहले घर में काम करने वाली महिला के सुबह वहां पहुंचने पर महिला की नजर घर के दरवाजे में टूटे हुए ताले पर पड़ी।जब गृह स्वामी घर वापस लौटे तो घर की स्थिति देख उनके होश उड़ गए।
गृह स्वामी ने देखा की घर में आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और घर के फर्श में समान बिखरा पड़ा था। आलमारी से करीब 3 लाख 70 हजार नगदी, सात भरी सोना ,15 से 20 चांदी का सिक्का,चांदी की सीकरी आदि की चोरी कर ली गई।सूचना पर सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।इधर घटना के बाद गृह स्वामी परेशान है।
उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग किशनगंज पुलिस से की है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि अपने घर को खाली न छोड़े।अगर कही बाहर जाते है तो पुलिस को सूचना दे।ताकि पुलिस की गश्ती उस क्षेत्र में बढ़ाई जा सके।
