भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे 12वीं बटालियन एसएसबी के आईजी वंदन सक्सेना

SHARE:

टेढ़ागाछ, किशनगंज /विजय कुमार साह

गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से 12वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिरीक्षक (आईजी) वंदन सक्सेना गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के निरीक्षण पर पहुंचे।

उन्होंने फतेहपुर बीओपी एवं माफी टोला कैंप का दौरा किया और वहां तैनात जवानों से सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान उनके साथ कमांडेंट पवन कुमार, कंपनी इंचार्ज राजेश कुमार, और फतेहपुर बीओपी इंचार्ज रवि कुमार भी मौजूद रहे। आईजी वंदन सक्सेना ने जवानों से संवाद करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, तत्परता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, तस्करी या संदिग्ध आवाजाही को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईजी ने बताया कि एसएसबी पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए एसएसबी जवानों की गश्ती बढ़ाई गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।वंदन सक्सेना ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आप सीमा सुरक्षा के प्रथम प्रहरी हैं, आपकी सजगता ही देश की सुरक्षा की गारंटी है।” उन्होंने जवानों से हर स्थिति में धैर्य, अनुशासन और प्रोफेशनल रवैया बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न चौकियों पर संचार तंत्र, वाहन गश्ती व्यवस्था, हथियारों की स्थिति तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय तंत्र की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीमा पार किसी भी प्रकार की गतिविधि या अनधिकृत प्रवेश पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


एसएसबी के आईजी के इस दौरे से जवानों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई