महिला रोजगार योजना की भी हुई समीक्षा
किशनगंज /प्रतिनिधि
आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल-सह-रोल ऑब्जर्वर राजेश कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के ERO / AERO BLO supervisior के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण अन्तर्गत प्राप्त दावा एवं आपतियों के निष्पादन से संबंधित एवं चिन्हित मतदान केन्द्रो के BLO के कागजात एवं अभिलेख की जाँच की गई।
मतदान केन्द्र पर शत प्रतिशत AMF उपलब्ध कराने हेतु संबधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
CAPF हेतु चिन्हित आवासन स्थलों पर eci के गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
मालूम हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत दावा आपत्ति का निराकरण दिनांक 25.09.2025 तक किए जाएंगे एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30.09.2025 (मंगलवार) को होना है।
बैठक के अंत में महिला रोजगार योजना की समीक्षा की गई जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), जीविका द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग दो लाख जीविका दीदियाँ कार्यरत हैं, जिनमें से अब तक लगभग 1,60,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि ऐप पर लगभग 30,000 आवेदनों की प्रविष्टि (एंट्री) की जा चुकी है। आयुक्त ने जल्द से जल्द सभी आवेदन को ऐप पर अपलोड करने का निदेश दिया।बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
