लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल प्रांगण में  लोक शिक्षा समिति  बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।
जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के सचिव राम लाल सिंह ने की।वंदना के पश्चात आगत अतिथियों का परिचय प्राचार्य  नागेन्द्र कुमार तिवारी ने कराया और प्रस्तावना प्रचार प्रसार विभाग के क्षेत्रीय संरक्षक नवीन  सिंह परमार के द्वारा दी गई।

उन्होंने प्रचार प्रसार विभाग के विभिन्न दायित्वों के सम्यक निर्वहन पर बल दिया। लोक शिक्षा समिति के  प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रचार प्रसार विभाग का मुख्य कार्य संगठन के क्रिया कलापों को समाज तक सम्यक रूप में पहुँचाना बताया और इसके लिए तत्पर होने का अह्वान किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रचार प्रसार विभाग के प्रांतीय संरक्षक ललित कुमार राय ने विद्या भारती के विद्यालयों के भैया-बहनों की शैक्षणिक और सहशैक्षणिक उपलब्धियों को विषेश रूप से उजागर करने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रवासी कार्यकर्ता  गणेश कुमार प्रसाद मौर्य ने किया तथा मंच संचालन आचार्य राम बालक प्रसाद सुधाकर ने किया। मौके पर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभागी मौजूद रहे।

आगत अतिथियों और आचार्यों का सम्मान किया गया।वहीं कार्यशाला के द्वितीय सत्र में समाचार लेखन का आदर्श अभ्यास कराया गया। इस क्रम में डब्ल्यू फाइव प्लस वन एच को विस्तार से समझाया गया तथा सभी मीडिया कर्मियों ने समाचार लेखन का नमूना प्रस्तुत कर उसका वाचन किया। तदनन्तर उसकी समीक्षा की गयी। तृतीय सत्र में पत्रकारों का सम्मान किया गया तथा उनका समाचार लेखन में उनके सुझाव लिए गए।

इस अवसर पर पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सह प्रमुख प्रिंट मीडिया संपादक प्रवीण बागी, विश्व संवाद केंद्र पटना सह पांचजन्य के पत्रकार  संजीव कुमार, स्थानीय पत्रकारों में गौरव कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार तथा राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा अजीमुद्दीन उपस्थित रहे।वहीं समापन सत्र में पांचजन्य के पत्रकार संजीव कुमार ने पत्रकारिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस सत्र में कार्यशाला की संगोपांग समीक्षा की गई तथा मीडिया कर्मियों को अपेक्षित निर्देश देकर स्वच्छ, स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण मे उनकी अहम भूमिका बताई गई।

इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रमुख ललन कुमार, प्रियेश कुमार, विजयव्रत कंठ, सत्यम ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर, अखिलेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी नीता कुमारी, अनिल कुमार, शिवचन्द्र झा, निशीथ भट्टाचार्य, उमाशंकर मिश्र, शुभम कश्यप, विजय शंकर शर्मा आदि तत्पर रहे। समापन वंदे मातरम के गायन से हुआ।

Leave a comment

लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!