संवाददाता/किशनगंज
पत्नी को वापस लाने ससुराल गये युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ससुराल वालों ने एक कमरे में बंद कर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह ससुराल वालों के चंगुल से निकल कर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज जारी है।
शहर के खगड़ा करबला निवासी घायल मो.शमशाद ने बताया कि उसकी शादी नौ माह पूर्व चकला बेलवा निवासी रौशन आरा के साथ हुई थी। लेकिन ईद से कुछ दिन पहले वह नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई।
पंचायत ने शनिवार का दिन विदागरी के लिए मुकर्रर किया था। पंचायत के फैसले के अनुसार जब शमशाद शनिवार को पत्नी को विदा कराने अपने ससुराल पहुंचा तो ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 62