ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला,दहेज की मांग

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज


दहेज की मांग कर ससुराल वालों के द्वारा महिला को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। डुमरियाभट्टा निवासी पीड़िता सुरभि सरकार के लिखित शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


पीड़िता सुरभि सरकार की शादी दिसंबर 2023 को ठाकुरबाड़ी रोड निवासी अभिषेक सरकार के साथ हुई थी।

लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले 20 लाख रुपये और मायके के सड़क किनारे की तीन कट्ठा जमीन दिये जाने की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे।

आखिरकार सुरभि ने जब विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने डुमरियाभट्टा स्थित मायके में शरण ले ली।