रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकट

SHARE:

संवाददाता/टेढ़ागाछ

नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल बन गया है।

विशेष रूप से धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत डोरिया गांव के समीप स्थित रेतुआ नदी में हो रहा तेज नदी कटाव ग्रामीणों के लिए भारी संकट बन चुका है।स्थानीय युवा रूपेश कुमार ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटाव की रफ्तार भी तेज हो गई है।

कटाव गांव के नजदीक तक पहुँच चुका है और यदि तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डोरिया गांव के कई घर, खेत और सम्पत्ति नदी में समा सकते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी तरह की स्थिति बनती है, लेकिन विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता। प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।स्थानीय ग्रामीणों में झमन लाल साह ,वीरेंद्र कुमार साहमिथुन कुमार साह ,रूपेश कुमार साह ,विमल कुमार साह ,राकेश कुमार साह ,अमित कुमार साह ,कमल कुमार साह ,सुरेश साह ,राजेश साह ने कहा कि यदि शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।

ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द कटाव रोधी कार्य शुरू किया जाए और गांव को सुरक्षित किया जाए। साथ ही, स्थायी समाधान के रूप में रेतुआ नदी के किनारे सुरक्षात्मक बांध या पक्के तटबंध का निर्माण कराया जाए, ताकि हर वर्ष की इस आपदा से राहत मिल सके।

वही पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि संबंधित विभाग को तत्काल स्थल पर भेजा जा रहा है और गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य करवाया जाएगा।जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन से लोगो में उम्मीद जगी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई