दिघलबैंक पुलिस और एसएसबी की फिर बड़ी कार्रवाई, दो और तस्कर गिरफ्तार
24 घंटे में चार तस्करों की गिरफ्तारी, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद, थाना प्रभारी को मिल रही सराहना
दिघलबैंक/किशनगंज/ मो अजमल
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दिघलबैंक पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को सूर्यनारायण टोला के पास श्याम टोला निवासी अनवर आलम और नईम हक को 46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें कल न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

इससे पहले भी 155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो अन्य तस्करों को पकड़ा गया था, जिससे पिछले 24 घंटे में चार तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं और लाखों रुपये मूल्य की मादक पदार्थ जब्त की गई है।
थाना प्रभारी और एसएसबी अधिकारी की सराहना
इस सफलता का श्रेय दिघलबैंक थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह और एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रवि चौधरी को दिया जा रहा है। थाना प्रभारी बीपीन सिंह के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर करारा प्रहार किया जा रहा है, जबकि सब इंस्पेक्टर रवि चौधरी की सक्रियता और कार्यकुशलता ने पूरे ऑपरेशन को सफल बनाया।
पंचायत प्रतिनिधि ने जताया आभार
इस कार्रवाई को लेकर दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा “दिघलबैंक के नये थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह के आगमन के बाद थाना क्षेत्र के सभी नशे के कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है। महज 15 दिनों के भीतर लाखों रुपये के ब्राउन शुगर की जब्ती कोई मामूली बात नहीं है। हम सीमा क्षेत्रवासी थानाध्यक्ष का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और कामना करते हैं कि आप इसी तरह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते रहें।”
अभियान जारी रहेगा
थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों पर शिकंजा कसने का अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा। एसएसबी के सहयोग से सीमावर्ती इलाकों में तस्करी पर कड़ा नियंत्रण बनाया जा रहा है।






























