किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में नेशनल हाईवे 327ई पर सपटिया बिशनपुर चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार धुर्व मोहन झा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

परिजनों के अनुसार, मृतक अपने निवास स्थान बिशनपुर से शीतलनगर चौक जा रहे थे। वहां उनका धावा निर्माणाधीन है। वे एक छोटे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे, जिसे ग्रामीणों ने ईंटों को तोड़कर बनाया था। इसी दौरान पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गई।

परिजनों का कहना है कि यदि यहां एक चौड़ा क्रॉसिंग होता तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि रोड विभाग की लापरवाही के कारण इस स्थान पर पहले भी चार बार हादसे हो चुके हैं। उनका मानना है कि यदि यहां उचित क्रॉसिंग का निर्माण किया जाए तो भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं।

वही इसपर कोचाधामन थाना के थानाध्यक्ष ने बताया, मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। फिलहाल शव को अपने कब्जे में लिया गया हैं। फरार पिकअप चालक की छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले की अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

error: Content is protected !!