बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाने की पुलिस ने एक नीलाम पत्र वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थापन करने का कार्य किया है। जहां गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो0 कासिम पिता स्व रईसुद्दीन आमबारी महादेवदिघी निवासी के रुप मे हुई है।
थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशकांत कुमार ने जानकारी देते बताया कि आरोपी मो0 कासिम के ऊपर एक लाख बारह हजार रूपये बैंक का लोन बकाया रहने के कारण नीलम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था
जिसके तहत बहादुरगंज थाने की पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए न्याय हिरासत का पालन कर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में प्रस्तुत करने का कार्य किया गया है।
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 109
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























