बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने हेतु शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा खेल भवन, किशनगंज में प्रातः 07:00 बजे से सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता तथा विशेष रूप से युवा मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत “स्वस्थ मतदाता, सशक्त लोकतंत्र”, “योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र”, “योग अभ्यास करें, लोकतंत्र मजबूत करें” जैसे प्रेरक नारों एवं स्लोगनों के साथ की गई। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ‘मतदाता शपथ’ भी दिलाई गई, जिसमें सभी को अपने मताधिकार का निष्ठापूर्वक प्रयोग करने एवं अन्य नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, यह मानसिक शांति एवं सकारात्मक जीवन शैली की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन सशक्त होता है और मतदान से लोकतंत्र। इसीलिए आज के कार्यक्रम में योग और मतदान दोनों के महत्व को जोड़ते हुए नागरिकों को संदेश दिया जा रहा है कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी सजग और सशक्त मतदान कर सकेंगे।”
जिला पदाधिकारी ने सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और आगामी विधानसभा चुनाव में नैतिक रूप से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती परवीन जहाँ, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रवि शंकर तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री लतीफुर रहमान, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री प्रहलाद कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साह, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस प्रशासन के महिला एवं पुरुष सिपाहीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक, युवा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ‘Fit India, Vote India’, ‘स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता’, ‘योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र’ जैसे संदेशों को पोस्टर, बैनर, नारे और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रसारित किया गया।
जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा इस तरह के रचनात्मक और जागरूकता मूलक कार्यक्रमों के माध्यम से यह सतत प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें, जिससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























