कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार के सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष 10 माह से वेतन नहीं मिलने पर जिले के सभी एएनएम कर्मी बिहार राज एएनएम कर्मचारी संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए वेतन देने सहित कई अन्य मांग किया है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुलेखा कुमारी ने किया। उन्होंने बताया कि जिले में सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी पर कार्यरत एएनएम को 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

जिसके कारण सभी एएनएम की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। इस संदर्भ में संघ को अवगत कराया गया की एन एम के बकाया वेतन का भुगतान एवं कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि देने की मांग रखी गई।

प्रदर्शनकारी रीना कुमारी ने बताया कि संघ ने इस पर कार्रवाई करते हुए आज उनके आह्वान पर कटिहार जिला शाखा के द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिले की सभी एएनएम कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए वेतन और प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई। संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर उनका वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।