कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन और बिशनपुर थाने में आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के बाद भूमि विवाद से जुड़े 10 मामले का निपटारा किया गया। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि कोचाधामन थाने में आयोजित जनता दरबार में मिले साक्ष्य एवं अन्य दस्तावेज के आधार पर भूमि विवाद से जुड़े 10 मामले का निपटारा किया गया।
इस दौरान थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार इत्यादि मौजूद थे। उधर बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े तीन मामले की सुनवाई की गई इसमें से मिले दस्तावेज के आलोक में दो मामले का निपटारा किया गया। इस मौके पर राजस्व अधिकारी कपिल कुमार सोनी इत्यादि मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 120




























