महिला की हुई संदिग्ध मौत मामले में आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया कानदर गांव में हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पति को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है

गिरफ्तार आरोपी पति की पहचान मो0 राशिद लोहिया कानदर गांव निवासी के रूप में हुई है।बताते चले कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया कानदर गावँ में शुक्रवार के दिन एक महिला का फंदे में लटककर आत्महत्या कर लेने की सुचना पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक में थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा था।

मृतका के चचेरे भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे में लटका देने का आरोप लगाते हुए पति सहित अन्य तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए बहादुरगंज थाने में कांड संख्या 252/25 को दर्ज कराकर पुलिस पदाधिकारी से न्याय की फरियाद लगाई थी।

थाना अध्यक्ष बहादुरगंज ने घटना की गंभीरता को देखते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पति राशीद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आज जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मृतिका के चचेरे भाई ने पुलिस के समक्ष बताया है कि उनकी चचेरी बहन मोहसीना खातून के साथ उनके पति, देवर, सास सहित बहनोई आए दिन छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा व मारपीट किया करते थे। उसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गई।पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

महिला की हुई संदिग्ध मौत मामले में आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,भेजा जेल

error: Content is protected !!