फरार आरोपी के घर पर पुलिस के द्वारा की गई कुर्की जब्ती की कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

न्यायालय के निर्देश पर चोरकट्टा कुढेला गावँ स्थित एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया है।जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया की अभियुक्त सरवर आलम पिता स्व अजीमुद्दीन के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में वर्ष 2009 में चुराकुटी थाना कोचाधामन निवासी एक महिला के द्वारा बलात्कार के मामले को लेकर थाना कांड संख्या 42/2009 दिनांक 12/05/2009 को दर्ज कराया गया था।

जहां तत्कालीन अनुशनधानकर्ता के द्वारा आरोपी के विरुद्ध दिनांक 30/12/2009 को चार्ज शीट न्यायालय में जमा किया गया था। वहीँ इसी क्रम में न्यायालय के निर्देश पर सोमवार के दिन फरार आरोपी सरवर आलम के घर पुलिस  द्वारा कुर्की जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहां इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आरोपी के घर का दरवाजा, खिरकी, पलंग सहित अन्य जरूरी सामान की कुर्की जब्ती कर पड़ोस के एक व्यक्ति को जिम्मेनामा में देकर सुरक्षार्थ रखने का कार्य किया।

फरार आरोपी के घर पर पुलिस के द्वारा की गई कुर्की जब्ती की कारवाई

error: Content is protected !!