मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज
रविवार को जेसीबी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ में बताते चलें की
नगर पंचायत के जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने वाली सड़क पर स्थित भातडाला चौक पर रविवार की संध्या जेसीबी की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटनाक्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार महबूब नामक व्यक्ति अपने पत्नी खैरुन निशा और अपनी बच्ची के साथ मोपेड ( लुना)गाड़ी से अपने गांव पौआखाली पेटभरी की ओर जा रहा था कि अचानक भातडाला चौक पर सड़क पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
जिसमें चालक महबूब अपने बच्चों के साथ सड़क के बाई और गिरा और उनकी पत्नी खैरुन्निसा सड़क के बीचो-बीच गिर गई जो उलटी दिशा से आ रही जेसीबी की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जे सी बी के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर उसके अंतपरीक्षण के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।खबर लिखे जाने तक पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है ।





























