किशनगंज :नगर पंचायत द्वारा शिविर लगाकर लाभुकों को आवास निर्माण हेतु दिया गया वर्क ऑर्डर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के समीप नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा शिविर आयोजित कर नगर क्षेत्र अंतर्गत 18 वार्डों के लोगों के बीच आवास निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के समीप शिविर आयोजित कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास की मौजूदगी में नगर क्षेत्र अंतर्गत 18 वार्डों के 551 आवाश लाभुकों के बीच आवास निर्माण कार्य हेतु वर्क ऑर्डर दिया गया।


वहीं कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि पूर्व में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य के 106 लाभुकों को द्वितीय क़िस्त एव तृतीय क़िस्त की राशि भी लाभुकों के खाते में कार्यालय की ओर से भेज दी गयी है।

वहीं मंगलवार के दिन भी 551 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवाश योजना के तहत वर्क ऑर्डर दिया गया एवम सभी लाभुकों को नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि चार किस्तों में दो लाख रुपये निर्माण हेतु प्रत्येक लाभुक को विभाग के दिशा निर्देश पर लाभुक के खाते में भेजा जायेगा।जिसमे की भवन का निर्माण कम से कम 30 वर्गमीटर के दायरे में दो शयन कक्ष,एक शौचालय एव एक किचन का निर्माण करना है।


मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास, वार्ड पार्षद संजय भारती,राजीव सिन्हा, संजय कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो बदरुल,मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पार्षद एव 18 वार्डों के लाभुक मौजूद रहे।

किशनगंज :नगर पंचायत द्वारा शिविर लगाकर लाभुकों को आवास निर्माण हेतु दिया गया वर्क ऑर्डर