किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज

सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन और सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई, टीम ने कई प्रकार की दवाएं जब्त किया है।

सूत्रों के अनुसार, सात प्रकार की पशु चिकित्सा से संबंधित प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई, जिनकी कीमत 30,000 रुपये से अधिक आंकी गई है। छापेमारी के दौरान कई फिजिशियन सैंपल भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी के बाद दवा विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है।

जानकारी मिलते ही कई दवा दुकानों ने अपने शटर गिरा दिए। ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई दवाओं के सैंपल अब जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।जांच के बाद विधि सम्मत कारवाई की बात कही गई है।

Leave a comment

किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्त