संवाददाता/किशनगंज
कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 322.70 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है। कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक मारुती सुजुकी कार जो पश्चिम बंगाल से अररिया की ओर शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है, इसी क्रम में कोचाधामन पुलिस दल द्वारा चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग के क्रम में बहादुरगंज की ओर से आ रही एक वाहन, जिसका रजि० नं०-WB-06-A-1392 चरघरिया चेक पोस्ट से करीब 100 मीटर कि दूरी पर बलिया मोड़ के पास कार को सडक किनारे लगाकर भागने लगा, जिसका पीछा किया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार व्यक्ति फरार होने में सफल रहे।जिसके बाद वाहन की विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल-322.70 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष रंजय कु० सिंह, थानाध्यक्ष, शत्रुधन सिंह, पिन्टू कुमार, सुमित कुमार शामिल थे ।




